ब्रज चौरासी कोस की यात्रा करने आए एक 70 वर्षीय तीर्थयात्री की मंगलवार शाम को चरण पहाड़ी स्थित धार्मिक स्थल पर अचानक हृदय गति रुकने से मौत हो गई।
कालवां नासिक महाराष्ट्र निवासी 70 वर्षीय डगडू आत्माराम कठावडे पुत्र आत्माराम बाला कठावडे मंगलवार को मथुरा से टूर ट्रेवल्स कंपनी के द्वारा ब्रज चौरासी कोस के धार्मिक स्थलों की यात्रा पर मंगलवार को कामां आया था। शाम को पहाड़ी पर ऊंचाई पर चढ़ रहा था कि अचानक हृदय गति रुकने से उसकी तबीयत खराब हो गई। जिसको अचेत अवस्था में कामां अस्पताल में लाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ब्रज चौरासी कोस की यात्रा करने आए एक 70 वर्षीय तीर्थयात्री की मंगलवार शाम को चरण पहाड़ी स्थित धार्मिक स्थल पर...