सेवा के जरिए संभव है विद्यार्थियों के व्यक्तित्व का विकास : डाॅ. देवरानी

मास्टर आदित्येन्द्र राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय कौमी एकता सप्ताह का शुभारंभ डा. हेमा देवरानी की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए डा. देवरानी ने कहा कि युवाओं को साम्प्रदायिक भेदभावों से ऊपर उढ़कर परस्पर सद्भावना के साथ रहना चाहिए। इस मौके पर उन्होंनें छात्र-छात्राओं को जल संरक्षण एंव जल संवर्धन के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रयास करने के साथ समाज को प्लास्टिक मुक्त बनाने का संदेश दिया। उन्होंनें छात्र-छात्राओं को सेवा के जरिए व्यक्तित्व का विकास करने की सीख दी। कार्यक्रम में डा. हुकम सिंह के साथ डा. नगेन्द्र कुमार शर्मा बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। संचालन कर रहे डा. धर्मवीर गुर्जर ने अतिथियों का स्वागत किया।