विधायक जाहिदा खान के लिखित में की गई शिकायत के बावजूद भी कामां नगर पालिका में तीन करोड़ चालीस लाख रुपए के निर्माण कार्य शुरू हो गए है। जबकि विधायक इन 19 निर्माण कार्यों की टेंडर प्रक्रिया में भारी भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए अधिशाषी अधिकारी को लिखित में शिकायत करते हुए तुरंत प्रभाव से टेंडर प्रक्रिया को निरस्त करने के आदेश दिए थे।
कामां नगर पालिका में कस्बे की विभिन्न वार्डों में करीब तीन करोड़ चालीस लाख रुपए के उन्नीस निर्माण कार्यों के लिए 26 जुलाई 2018 को निविदाएं जारी कर कार्य आदेश ठेकेदारों को दिए थे। जिसमें भारी भ्रष्टाचार हुआ था। जिसकी शिकायत विधायक जाहिदा खान ने 8 फरवरी 2019 को नगर पालिका के तत्कालीन अधिशाषी अधिकारी नरसी लाल मीणा को अपने विधायक लेटर पैड पर लिखा था कि उन्नीस कार्यों की निविदाओं में ठेकेदारों ने पूल बनाकर भ्रष्टाचार किए जाने की शिकायत मिली है। जिनको तुरंत प्रभाव निरस्त कर पुन: निविदा आमंत्रित कर विकास कार्यों को गति प्रदान करे। इसके पश्चात तत्कालीन अधिशाषी अधिकारी नरसी लाल मीणा ने 21 फरवरी 2019 को निविदाएं निरस्त कर दी तथा 8 मार्च 2019 को उन्नीस निर्माण कार्य के ठेकेदारों को निर्माण कार्य निरस्त करने के सम्बन्ध में कार्य आदेश निरस्त करने का नोटिस भी सभी ठेकेदारों को जारी कर दिया।
यह होने के बावजूद भी क्षेत्रीय उप निदेशक राजू लाल गुर्जर ने ठेकेदारों से सांठ गांठ कर पूल बनाकर निकाली गई निविदाओं को निरस्त नही करते हुए व तत्कालीन अधिशाषी अधिकारी नरसी लाल मीणा से कोई स्पष्टीकरण लिए बिना ही उन्नीस निविदाओं के निर्माण कार्यों की स्वीकृति जारी कर दी। और तीन करोड़ चालीस लाख रुपए के निर्माण कार्य शुरू हो गए। जिसमें से कई ठेकेदारों ने अपने कार्य भी पूर्ण कर दिए है। वहीं नगर पालिका के पूर्व पालिकाध्यक्ष एवं वर्तमान पार्षद बृजकिशोर लोधा, पार्षद जितेन्द्र सिंह गुर्जर, पार्षद धर्मेंद्र लोहिया ने राज्य के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उन्नीस निर्माण कार्यों में भ्रष्ट्राचार, विधायक से भी नही रुक पाने पर शिकायत की है।
विधायक जाहिदा ने निरस्त कराए थे टेंडर, नगर पालिका ने फिर भी करवाए 3.40 करोड़ रुपए के निर्माण कार्य