मनरेगा योजना की क्रियान्विति के साथ पंचायतराज की विभिन्न योजनाओं के साथ कार्यों की समीक्षा के संबंध मंे मंगलवार को पंचायत समिति सभागार में आयोजित हुई ग्राम विकास अधिकारियों के साथ कनिष्ठ लिपिकों की बैठक मंे विकास अधिकारी दीपाली शर्मा ने कार्यों की क्रियान्विति के साथ योजनाओं पर चर्चा कर अधीनस्थों को निर्देश दिए हैं। बैठक मंे विकास अधिकारी ने मनरेगा योजना मंे श्रमिकों को बढाने, पूर्व में मनरेगा मंे हुए निर्माण कार्यों की सीसी, यूसी के साथ कार्य का समापन कराने, नए निर्माण कार्यों के प्रस्ताव तैयार कराने के साथ जियो टैगिंग को लेकर दिशा-निर्देश दिए। बैठक में ग्राम पंचायतों में 2019-20 के निर्माण कार्यों की एक्शन साफ्ट एंव एम एक्शन साफ्ट पर कार्यों की प्रगति पर चर्चा की गई।
बैठक में पंचायत प्रसार अधिकारी विजय कुमार जैन ने एसएफसी-5 एंव एफएफसी योजना में वर्ष 2015-16 से अब तक की प्राप्त राशि के समायोजन को लेकर निर्देश दिए। पंचायत प्रसार अधिकारी गोपाल कृष्ण सक्सैना ने हाथ से मैला ढोने के सर्वे के संबंध मंे चर्चा की। बैठक मंे कनिष्ठ सहायक प्रदीप श्याम ढांक ने खाद्य सुरक्षा के संबंध में सरकार द्वारा जारी की गई नई गाइड लाइन की जानकारी देते हुए ग्राम पंचायतों में पुनः सर्वे कर खाद्य सुरक्षा सूची तैयार करने के निर्देश दिए। विकास अधिकारी ने एसबीएम योजना में माॅडल टाॅयलेट निर्माण के साथ रैट्रो फिटिंग शौचालय निर्माण पर चर्चा कर कार्य प्रगति की बात कही। साथ ही जीपीडीपी ग्राम सभाओं के फोटो अपलोड की प्रगति के साथ विलेज मास्टर प्लान 2050 के संबंध में दिशा-निर्देश दिए। बैठक से पूर्व विकास अधिकारी दीपाली शर्मा ने जल जागरूकता गतिविधियों के क्रियान्वयन के अंतर्गत जागरूकता के लिए जल चेतना रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
विकास अधिकारी ने मनरेगा योजना में श्रमिक बढ़ाने के दिए निर्देश