आपसी रंजिश में हुई फायरिंग में एक ही गांव के दो जनों की हत्या, अब दोनों पक्षों के 10 आरोपी गिरफ्तार

जिले में कैथवाड़ा थाना इलाके में दो दिन पहले आपसी रंजिश में हुए झगड़े में दो जनों की हत्या के अलग-अलग मामलों में 10 नामजद आरोपियों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। केस का अनुसंधान थानाधिकारी महेंद्र सिंह को सौंपा गया था। जिनके नेतृत्व में पुलिस टीम ने दोनों मुकदमों में दस आरोपियों की गिरफ्तारी की कार्रवाई की।


पुलिस अधीक्षक भरतपुर हैदर अली जैदी ने बताया कि पहले मामले में आरोपी मौसम पुत्र सहजू, अलीमौहम्मद पुत्र हण्डू, समयदीन पुत्र महमदीन,इनोवर सहूद उर्फ इब्बी पुत्र र्खुीद व शाहरुख पुत्र अब्दुल तथा दूसरे मामले में रफीक पुत्र जल्लू, सौराज पुत्र मस्तू, आमीर पुत्र अकबर, आबिद पुत्र तैयब व जकरीया पुत्र हासमदीन मेव निवासी गांव खेड़ा थाना कैथवाड़ा है। जिन्हें गिरफ्तार किया गया है।


एसपी जैदी ने बताया कि थाना कैथवाडा क्षेत्र के गांव खेडा निवासी अख्तर खान पुत्र निज्जर मौहम्मद मेव ने गांव में ही रहने वाले  मौसम एवं 25 अन्य के विरूद्ध 15 नवम्बर 2019 को मारपीट व फायरिंग कर उसके भाई हासमदीन की हत्या करने का तथा गांव खेड़ा निवासी मुमताज पुत्र अहमद मेव ने गांव के ही रफीक एवं 20 अन्य के विरूद्ध मारपीट व फ़ायरिंग कर उसके पिता की हत्या करने का मुकदमा कैथवाड़ा थाने में दर्ज करवाया गया था।