पथराव कर ग्रामीणों ने हत्या के प्रयास के आरोपी काे छुड़ाया, दो पुलिसकर्मी घायल

मारपीट सहित हत्या प्रयास के मामले में वांछित चल रहे आरोपी शाहिद निवासी हुलताना को रविवार को जुरहरा पुलिस ने उसके घर से पकड़ लिया। ग्रामीणों सहित आरोपी के परिजनों ने पुलिस पर पथराव कर छुड़ा लिया। पथराव से दो पुलिसकर्मियों को चोटें आई है। पुलिस ने 12 नामजद सहित 40-45 अन्य लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाकर आरोपी को छुड़ाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि मारपीट सहित हत्या के प्रयास में दर्ज एक मुकदमे में वांछित चल रहे शाहिद की तलाश में पुलिस उसके घर पहुंची।


शाहिद पुलिस को देखकर खेतों में भाग गया, जिसे पीछा कर पकड़ लिया। तभी वहां सम्मा, रमजान, मोहब्बत, आयत, जैबुना, सन्नो, मिस्किना, जमीला, मैमन, बसन्ना, अरबीना निवासी हुलताना, जाकिर मेव निवासी उटावड हाल निवासी हुल्ताना तथा इनके साथ हुलताना के करीब 40-45 अन्य व्यक्ति लाठी-डण्डा, सरिया व पत्थरों के साथ वहां आ गए। इन्होंने पुलिस पर पथराव कर गिरफ्त में आए शाहिद को पुलिस से छुड़ाकर भगा दिया। पथराव में हैडकांस्टेबल रविन्द्र सिंह तथा कांस्टेबल लोकेश कुमार को चोटें आई है।


पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा पहुंचाकर पुलिस गिरफ्त से आरोपी को छुड़ा ले जाने का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि अगस्त 2018 में साबरा पत्नी जफरूद्दीन निवासी हुलताना ने शाहिद सहित अन्य लोगों के खिलाफ उसके बेटे के साथ मारपीट कर घायल कर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस दो आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी है।